Tuesday, October 21, 2008

पसंद - 19 कभी हम खूबसूरत थे

जब ब्लॉग का नाम ही मेरी पसंद है तो मैंने सोचा क्यूँ कहानी और कविताओं के अलावा मेरे कुछ पसंदीदा गजल, नज्म, कव्वाली और गीतों को भी क्यूँ ना जोड़ा जाए।
तो आज यहाँ प्रस्तुत है मेरी पसंदीदा गजलों में से एक " कभी हम खूबसूरत थे " इसे गया है पाकिस्तान की मशहूर गाइका नय्यारा नूर साहिबा ने।
तो आप भी लुत्फ़ उठाइये एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल का।


2 comments:

Anonymous said...

waah...aanand aa gaya bhai..

Kailash said...

Very very nice